दशहरा-दीपावली-शीतकालीन छुट्टियों में कटौती, इन तारीखों को रहेगा अवकाश

Reduction in Dussehra-Diwali-Winter holidays, holidays will remain on these dates
Spread the love

बीकानेर। राज्य के कॉलेजों में दीपावली, दशहरा सहित शीतकालीन छुट्टियों में कटौती की गई है। इस बार कॉलेजों में 18 दिन का ही अवकाश रहेगा। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने दशहरा, दीपावली के साथ शीतकालीन अवकाश की तारीख के घोषित कर दी है। तीनों श्रेणियों में कुल 18 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जबकि पूर्व में प्रति वर्ष दीपावली अवकाश 10 से 15 दिन का होता था। जिसे इस बार 8 दिन तक सीमित किया गया है। वहीं शीतकालीन अवकाश 7 से 10 दिन का होता है। इसे 8 दिन का ही रखा गया है। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से जारी आदेश में निजी व सरकारी कॉलेजों के लिये अवकाश घोषित किये है। किन्तु निजी कॉलेज इनकी कितनी अनुपालना करेंगे। ये तो अवकाश के समय ही तय होगा।
ये रहेंगे अवकाश इस बार दशहरे की छुट्टी 22-24 अक्टूबर
दीपावली की छुट्टियां 9 नवंबर से 16 नवंबर तक
शीतकालीन अवकाश -25 से 31 दिसंबर

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.