






बीकानेर। शनिवार को बीकानेर में हुए कोरोना विस्फोट के बाद अभी थोड़ी देर पहले आई कोरोना रिपोर्ट से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी 733 सैंपल की जांच हुई जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। जानकारी में रहे कि शनिवार के दिन एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बीकानेर में कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत का माहौल बन गया। अब तक बीकानेर में कोरोना से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा बढ़कर 130 तक पहुंच गया है।