


बीकानेर। जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले में राहत महसूस हुई है। हालांकि कोरोना से मौत का लगातार जारी है। बीकानेर में बुधवार को जारी लिस्ट 95 पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है। यह रोगी राजीव नगर, विवेक नगर, अमरसिंह पुरा, छत्तरगढ़, खाजूवाला, गोगूसर, पांचू, नोखा, तिलक नगर, जयपुर रोड, सादुलगंज, जयनारायण व्यास कॉलोनी, देशनोक, उदासर, बरसिंहसर, सूरजपुरा, रामदेव कॉलोनी, गंगाशहर, श्रीरामसर, उस्ताबारी, सुभाषपुरा, गिन्नाणी, मोहता सराय, शीतला गेट, के जी कॉम्प्लेक्स, इन्द्रा कॉलोनी से आए है। कोरोना से अब भी सावधानी और सर्तकता बरतने की जरूरत है।