


बीकानेर। अभी प्राप्त रिपोर्ट में 30 पॉजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। जो कि हनुमानहत्था, पारीक चौक, जोशीवाड़ा, पिंक मॉडल स्कूल,माजीसा का बास, माजीसा की बारी, नोखा वार्ड 4,मुरलीधर,जय नारायण व्यास कॉलोनी, बारह गुवाड़,गोगागेट,छींपो का मौहल्ला, रानी बाजार, सिटी कोतवाली,महांनद जी मंदिर, पुगल रोड़, रामपुरिया मौहल्ला,सुभाषपुरा क्षेत्र से हैं।