


बीकानेर। जिले में कोरोना अब घातक होता जा रहा है। जिसके चलते कोना कोना कोरोना की ओर अग्रसर हो रहा है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी आई तीसरी रिपोर्ट में फिर 18 नये केस सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार अभी सामने आए 18 कोरोना पॉजीटिव में बारह गुवाड़, एमएम स्कूल के पास 8 पॉजीटिव, हमालों की मस्जिद के पास, उदासर से दो पॉजीटिव, बीएसएफ कैंपस से चार पॉजीटिव है।