




बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर जारी है। लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार अभी आयी रिपोर्ट में 25 नए मामले सामने आए है।सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज नए 25 मरीज मरोठी सेठिया मोहल्ला, आचार्यों का चौक, हरोलाई हनुमानजी मंदिर के पास, साले की होली, रामपुरा बस्ती गली नंबर 18, हैड पोस्ट ऑपिफस, पुरानी गिन्नाणी, धोबी धोरा, मीट मार्केट, सिविल लाइंस, पुष्पा मैंशन जेएनवी कॉलोनी, नत्थूसर गेट, एमडीवी नगर से सामने आए हैं।