


बीकानेर। नाल पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर कब्जे से शराब व बाइक जब्त की है। जानकारी के अनुसार मावड़िया माताजी मंदिर के पास राजमार्ग पर नाकाबंदी की गई थी। तब एक बाइक पर अमरसिंहपुरा निवासी पंकज व इंद्रा कॉलोनी निवासी अभिषेक आए। बाइक पर तीन कार्टन रख रखे थे। तलाशी लेने पर कार्टन में शराब की 118 बोतले मिली। आरोपियों को गिरफ्तार कर शराब व बाइक जब्त कर ली।