


बीकानेर। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि अभी अभी आई रिपोर्ट में 21 केस सामने आए है। हालांकि इससे पहले दोपहर में आए रिपोर्ट में 47 केस आ चुके है। मीणा ने बताया कि इसके साथ ही 710 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।सादुलगंज, पंचमुखा हनुमानजी मंदिर, सुदर्शना नगर, गोगागेट, फड़ बाजार, जेएनवी, गोपेश्वर बस्ती, महेश्वरी धर्मशाला, हर्षों का चौक, जोशीवाड़ा एसबीआई गली, करणी मोहल्ला, भीमनगर, मुक्ताप्रसाद नगर, करणीनगर क्षेत्र से है।