


बीकानेर। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रेल यात्रियों की संख्या में आई कमी एवं राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए लॉकडाउन व कफ्र्यू के कारण बीकानेर मंडल के बीकानेर, भिवानी, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर आरक्षण कार्यालयों के समय में कमी कर 21 मई से एक ही पारी में खोलने का सक्षम अधिकारी द्वारा निर्णय लिया गया है। अत: बीकानेर मंडल के बीकानेर, भिवानी, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर आरक्षण कार्यालय 21 मई से एक ही पारी में खोले जायेंगे। इन आरक्षण कार्यालयों में दूसरी पारी का संचालन अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है तथा एक ही पारी में दोपहर 02.00 बजे तक संचालित किये जायेंगे। इसके पश्चात यात्रियों द्वारा अपने आरक्षित टिकट का रद्दीकरण व आरक्षण स्टेशन पर स्थित करंट काउंटर पर किया जाएगा।