


बीकानेर। राजस्थान शिक्षा सेवा प्राधानाध्यापक संघ रेसला ने आज शिक्षा मंत्री के बीकानेर आगमन पर सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। रेसला जिलाध्यक्ष गिरधारी गोदारा ने बताया कि रेसला प्रतिनिधि मंडल ने प्रमोशन में संख्यात्मक अनुपात, वेतन कटौती व स्थानांतरण खोलने सहित विभिन्न मांगो को लेकर मुलाकात की। इस दौरान जिला मंत्री जगदीश पंचारिया, मंडल मंत्री शिव चौधरी, चंद्रेस सिहाग, रतन जीनगर, सुभाष भडिय़ा, लालचंद बिश्नोई, सुनील रंगा सहित व्याख्याता मौजूद रहे।