


बीकानेर। राष्ट्रीय वंचित लोक मंच की ओर से जय नारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल चौराहे पर वार्ड नं. 34 के जमादार नरेन्द्र सांगला व उनकी स्वच्छता प्रहरी टीम का सम्मान किया गया। इस दौरान मंच के विनोद सिसोदिया ने बताया कि स्वच्छता प्रहरी टीम ने कोरोनाकाल के दौरान लगातार सेवाएं देते हुए सफाई व्यवस्था को सुचारू रखा है। इस दौरान जोनल अध्यक्ष विनोद सिसोदिया, प्रदेश महासचिव सोनू टाइगर, युवा प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष धर्मेद्र घारू, युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष विजय पण्डित, शहर मीडिया प्रभारी रविन्द्र पण्डित, जिलाध्यक्ष जगदीश पडि़हार, समाज सेवी चेतन जावा आदि मौजूद रहे।