


बीकानेर। जिले में पिछले कुछ दिनों से तेजी से फेल रहे कोरोना को लेकर कोडमदेसर गांव के निवासियों को खतरे की आंशका होने लगी है। इसको लेकर आज सुबह मंदिर परिसर के आगे प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान गजनेर सरपंच जेठाराम कुम्हार ने बताया कि बीकानेर में जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है उसको देखते हुए अब ग्रामीणों ने ये निर्णय लिया है कि बीकानेर से औऱ आसपास के क्षेत्रों से आने वाले सैकड़ो यात्रियों से संक्रमण फैलने का डर है। प्रतिदिन कोडमदेसर भैरुनाथ मन्दिर सैकड़ो की संख्या में आते है,जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कोडमदेसर आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया जाए। जिससे संक्रमण से कोडमदेसर गांव को बचाया जा सके।