


बीकानेर। राजस्थान में मार्च के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेशभर में कफ्र्यू लगा दिया गया है इसके बाद भी हालातों में कोई सुधार नहीं आया है। अपे्रल माह की शुरूआत से ही फिर कोरोना के मामले प्रतिदिन बढऩे लगे है जो थमने का नाम नहीं ले रहे है। कोरोना की इस रफ्तार को देखते हुए राजस्थान सरकार अब कोरोना कर्फ्यू कम लॉकडाउन को 15 दिन तक बढ़ाने पर विचार कर रही है। एक्सपर्ट ने 15 दिन के सख्त कर्फ्यू कम लॉकडाउन का सुझाव दिया है। राजस्थान में 3 मई तक मिनी लॉकडाउन है। 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को कम से कम 15 दिन और बढ़ाने की तैयारी है। ऐसे में 18 मई तक मौजूदा लॉकडाउन जैसी पाबंदियां बढऩा तय मानी जा रही है। इसको लेकर एक या दो मई को घोषणा जारी होने के साथ ही नई गाइडलाइन जारी हो सकती है। रात को हुई समीक्षा बैठक में गृह विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार ने कर्फ्यू के सख्ती से पालन पर जोर दिया। कोर गु्रप के एक्सपर्ट ने केस काबू होने तक सख्त पाबंदियां जारी रखने का सुझाव दिया है। 1 या 2 मई को गृह विभाग नई गाइडलाइन जारी करेगा। गौरतलब है कि पहले वीकेंड कर्फ्यू के दिन 17 को 60 हजार एक्टिव केस थे, अब 12 दिन में ही 1.63 लाख को पार कर चुके। राजस्थान में पहले वीकेंड कर्फ्यू से लेकर अब तक 12 दिन में ही रोजाना मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव लगभग दोगुने हो गए हैं। एक्टिव केस 17 अप्रैल को 59,999 थे जो अब 1.63 लाख पार कर चुके हैं। राजस्थान में 17 अप्रैल से वीकेंड कर्फ्यू और 19 अप्रैल से नियमित कर्फ्यू कम लॉकडाउन लागू है। 28 अप्रैल को राजस्थान में 16,613 कोरोना केस आए और कुल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 63 हजार 372 पहुंच गई। एक्टिव केस 12 दिन में दोगुने से ज्यादा हो चुके हैं।