बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आया ईनामी बदमाश, पुलिस ने बनाया जाळ, फंस गया बदमाश

Reward scumbag caught after a lot of effort, police made a trap, scumbag got trapped
Spread the love

बीकानेर। पिछले तीन माह से अपने घर से गायब हुई एक नाबालिग लडक़ी सहित एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक 25 हजार रुपए का ईनामी बदमाश है। जिसे पुलिस कई समय से तलाश कर रही है। नाबालिग लडक़ी के गायब होने की रिपोर्ट 30 मार्च 2023 को दी गई। जिसमें बताया कि उसकी नाबालिग बहन बिन बताए घर से चली गई। उसको रिश्तेदारों को यहां तलाश किया गया। किंतु उसका कहीं कोई ठौर-ठिकाना नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ अनुसंधान किया तथा फरार आरोपी को तलाशना शुरू किया। आरोपी लालमदेसर छोटा निवासी पप्पूराम नायक (23) पुत्र आसूराम है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए जसरासर थाना पुलिस ने टीम गठित की थी। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने बीकानेर, चूरू, नागौर, जोधपुर, जयपुर, पाली के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश समेत राजस्थान में संभावित ठिकानों पर दबिश दी तथा उसके बारे में 300 से भी अधिक लोगों से पूछताछ की गई। इसी दौरान आरोपी पप्पूराम के रामपुरा बस्ती क्षेत्र में होने की पुलिस को खबर मिली। खबर मिलने के साथ ही पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए जाळ बुना और आरोपी उसमें फंस गया। इसके लिए पुलिस की टीमों ने रामपुरा बस्ती, बीछवाल, मुक्ता प्रसाद क्षेत्र में पिछले दो दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नाबालिग लडक़ी को लेकर कानासर व शोभासर क्षेत्र में भागा है। इस पर पुलिस ने शोभासर व कानासर के डेढ़ सौ से भी अधिक खेतों में तलाश करने के बाद दिन-रात की मेहनत रंग लाई और आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा तथा नाबालिग लडक़ी को दस्तयाब कर लिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.