चलती बस के टायर फटने से सवारी का पैर टूटा

Severe road accident, 7 killed in trailer-van collision
Spread the love

बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में मोतीगढ़ के पास सड़क मार्ग पर एक बस चालक पर लापरवाही से बस चलाई जिससे एक सवारी का पैर टूटने को लेकर मामला सामने आया है। इसको लेकर छत्तरगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ है। परिवादी इन्द्रा कॉलोनी निवासी जावेद खान पुत्र मकसूद का आरोप है कि 28 जुलाई को उसके पिता मकसुद अली बस नंबर आरज 07 पीए 2599 में सवार होकर जा रहे थे। बस चालक ने बस को गफलत व लापरवाही से चलाया जिससे छत्तरगढ़ क्षेत्र के मोतीगढ़ के पास सुबह 10 बजे बस के टायर फट गये। टायर फटने के कारण बस में बैठे उसके पिता के दोनों पैर टूट गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply