


विधिक सेवा सप्ताह सम्पन्न
बीकानेर। विधिक सेवा सप्ताह केन्द्रीय कार्यालय में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनोज कुमार गोयल मौजूद रहे। जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू ने सचिव गोयल का स्वागत किया। इस मौके पर सचिव गोयल ने कारागार परिसर में पौधारोपण सफाई कार्य की सराहना करते हुए नि:शुल्क विधिक सहायता संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों के रूप में सेवा करने का मौका मिला है। इस मौके पर जेल अधीक्षक ने सचिव को बंदियों के मौलिक अधिकार के प्रति जानकारी देते हुए बताया कि कारागाह में निरूद्ध 150 दण्डित बंदियों व कारागाह के अधीन बंदी खुला शिविर में दण्डित बंदियों के बैंक में खाते खुलवाये जाने एवं सुप्रीम कोर्ट में दायर सम्बन्धित एसएलपी दायर करने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर उपाधीक्षक शिवम जोशी ने ‘संदेशे आते हैÓ गाना प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दण्डित बंदी जोराराम, सुनील आदि ने प्रस्तुतियां दी। मौके पर 500 बंदी मौजूद रहे। इससे पूर्व सचिव के कारागाह पहुंचने पर बंदी पंकज शर्मा ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर कारापाल सुरेश कुमार मीणा न्यायिक कार्मिक अहमद अली, उपकारापाल विनोद कुमार, इन्द्राज झुरिया, कार्यपाल महामुख्य चरणसिंह, मुख्य प्रहरी गिरीराज प्रसाद, प्रहरी सत्येन्द्र कटेंवा मौजूद रहे।