


बीकानेर। चाइल्ड हेल्पलाइन बीकानेर द्वारा मानव तस्करी विरोधी एवं गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ जिला बीकानेर की टीम के साथ हसनैन चैरिटेबल ट्रस्ट गजनेर रोड के सामने वाली गली में कबाड्डी की दुकान पर रेस्क्यू कर एक बालक को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया। फिर बालक को सीडब्ल्यूसी के आदेशानुसार किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया। रेस्क्यू टीम में चाइल्ड हेल्पलाइन बीकानेर जिला समन्वयक प्रवेश कुमार आचार्य, आउटरीच वर्कर मोहित मेहरा जिला बाल संरक्षण इकाई बीकानेर, एएचटीयू से सहायक उप निरीक्षक रिशी कुमार, नरेंद्र सिंह, हरिराम, श्यामलाल, रामनिवास, माली जाखड़, रामपाल आदि।