पुलिस चौकी के बाथरूम में कास्टेबल ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान

Spread the love

बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना चौकी में तैनात एक कास्टेबल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी मिली है कि मुक्ताप्रसाद थाने में कार्यरत काकड़ा हाल करणीनगर निवासी आसुदास रामावत ने अपने करणीनगर स्थित पुलिस चौकी के बाथरूम में फांसी का फंदा लगा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस के साथी व अन्य जवान भी पीबीएम पहुंचे। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का तो खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन आसुदास के इस कदम से पुलिस महकमें में हडकंप सा मच गया है। गौरतलब रहे कि आसुदास ने गुरुवार को ही राह चलते राहगीरों से मोबाइल झपटने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार करने वाली टीम का हिस्सा रहे। आसुदास की मौत से पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई है। साथी पुलिसकर्मियों का कहना था कि ऐसी कोई परेशानी नहीं थी कि आसुदास इस प्रकार का कदम उठाता।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.