


बीकानेर। शहर में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। इस भारी बारिश ने शहर के कई पुराने और कच्चे घरों को भी नुकसान पहुंचाया है। सबसे अधिक चिंताजनक स्थिति बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर की है। बारिश के कारण ट्रोमा सेंटर के बाहर पानी जमा हो गया है, जबकि अंदर छतों से पानी टपकने लगा। इस वजह से छत में लगी फॉलसीलिंग जगह-जगह से टूटकर गिर गई। राहत की बात यह है कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है, लेकिन स्टाफ और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, ट्रोमा सेंटर के अंदर और बाहर लगी सीलिंग के टुकड़े टूटकर गिर रहे हैं। सौभाग्य से, जहां टुकड़े गिरे वहां उस समय कोई मौजूद नहीं था, वरना गंभीर हादसा हो सकता था। प्रशासन ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन अस्पताल की यह स्थिति निस्संदेह चिंता का विषय है।