


बीकानेर। बीकानेर रोटरी क्लब आध्या संस्था के तत्वाधान में कोठारी हॉस्पिटल के पास स्थित लक्ष्मी हेरिटेज में KMR प्रेजेंट्स रंग ताली डांडिया कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ! प्रेस नोट जारी करते हुए रोटरी क्लब आध्या अध्यक्ष श्रीमती माया चांडक ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पीबीएम हॉस्पिटल सुपरीटेंडेंट पीके सैनी की पत्नी श्रीमती नीलू सैनी थी! कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी क्लब PDG श्री अरुण प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया इस अवसर पर सुश्री वंशिका सोमानी ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रंग ताली डांडिया कार्यक्रम मैं युवक युवतियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए डीजे की धुन पर माता रानी के गीतों के साथ शानदार प्रस्तुति देते हुए संपूर्ण लक्ष्मी हेरिटेज परिसर को भक्ति में बना दिया।
रोटरी क्लब आध्या बीकानेर सचिव श्रीमती शीला सांखला ने कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जहां एक और कार्यक्रम के मुख्य आयोजक के रूप में KMR जुगल राठी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वही मीडिया पार्टनर के रूप में टी आई एन नेटवर्क गिफ्ट पार्टनर रूप जी मोमेंटो पार्टनर रसराज त्रिशूल टाइटल स्पॉन्सर पावर्ड बाय अपेक्स हॉस्पिटल रॉयल इन्न होटल राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स और राजाराम धारणिया फोर व्हील्स अधिनियम की भूमिका पिंटू राठी आदि ने महत्वपूर्ण सहयोगी की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम में शानदार सहयोग प्रदान किया।
रंग ताली डांडिया महोत्सव में भाग लेने वाले अर्थात डांडिया खेलने वालों के लिए भी संस्था की ओर से ढेर सारे पुरस्कार वितरण भी किए गए जिसमें मुख्य रूप से निम्न विजेताओं ने अपने-अपने पुरस्कार प्राप्त कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई==
पुरस्कार विजेता इस प्रकार थे
मिस्टर नवरात्र= अभिषेक सोनी
मिस नवरात्र= वर्षा दुजारी
बेस्ट किड्स मेल= की यांशु
बेस्ट किड्स फीमेल= रित्विक!
बेस्ट अटायर मेल= राहुल सोलंकी
बेस्ट अटायर फीमेल= पिंकी जैन
बेस्ट अटायर किड्स फीमेल= मिशिका बजाज
बेस्ट अटायर किड्स मेल= की व्यांश खत्री
मोस्ट एनर्जेटिक डांसर मेल= श्याम भूतड़ा फीमेल प्रियंका दगड़
बेस्ट कपल= रामस्वरूप एवं ममता राठी
बेस्ट ग्रुप = गरबा गवर्स
रोटरी क्लब आध्या बीकानेर द्वारा आयोजित रंग ताली डांडिया महोत्सव कार्यक्रम का जहां एक और सफल संचालन विनय हर्ष तथा अनुश्री विजय ने किया वही जज के रूप में निर्णायक भूमिका रुचि का बागड़ी दीपक शर्मा तथा श्रीमती सुनीता जुनेजा ने सराहनीय भूमिका निभाई।
संस्था की अध्यक्ष माया चांडक ने बताया कि इस संपूर्ण कार्यक्रम में जहां एक और दूर-दूर से आए लोगों ने इस भव्य कार्यक्रम का आनंद लिया वही गणमान्य व्यक्तियों में मुख्य रूप से अरुण प्रकाश गुप्ता शशि मोहन जी देवकिशन चांडक अनिल महेश्वरी असिस्टेंट गवर्नर शिल्पा कुमावत जुगल राठी आदि उपस्थित थे।