


बीकानेर। बीकानेर के जामसर पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रानीसर में नरसाराम (42) पुत्र किशनाराम रात को अपने खेत में नहर से मोगा दुरुस्त कर रहा था। इसी दरम्यान उसका पांव फिसल गया और वह नहर में जा गिरा। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक रानीसर का रहने वाला था तथा वह खारा गांव स्थित लाल सिंह के खेत में काश्तकार के रूप में काम कर रहा था।