गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में मचाई सनसनी

Spread the love

बीकानेर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल हुई एक पोस्ट ने सनसनी फैला दी है। इस पोस्ट में प्रदेश के एक बड़े कांग्रेसी नेता के बेटा का नाम है। उनके लिए बीकानेर और श्रीगंगानगर के कारोबारियों से सेटलमेंट कराने की बात लिखी गई है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। दरअसल रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई है। इसमें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का कारण किसी डिस्ट्रीब्यूशन का मैटर बताया गया है। इस मैटर में कांग्रेस के एक बड़े नेता के बेटे पर उसे (रोहित) इन्वॉल्व करने की बात कही गई है। लिखा है कि कांग्रेसी नेता का बेटा उससे एक्सटारसन मनी का हिस्सा लेता था। इसकी कॉल रिकॉर्डिंग होने का भी दावा किया गया है। कांग्रेस नेता के बेटे के साथ बीकानेर के जुगल राठी, श्रीगंगानगर टॉटिया हॉस्पिटल के मालिक, एलड़ी मित्तल के नाम जोड़ते हुए लिखा है कि इनसे सेटलमेंट नेता के बेटे ने कराया था। पोस्ट में सिद्ध मूसेवाला का भी जिक्र है। शहर में यह पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें बीकानेर के इसी कारोबारी को 2020 में रोहित गोदारा से धमकियां मिली थी। गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी भी रोहित गोदारा नाम से सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक पोस्ट के जरिए ही ली गई थी। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम का कहना है कि इन पोस्टों की छानबीन की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.