


बीकानेर। निजी हॉस्पीटल के स्टॉफ द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरित करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में गोपालसर श्रीडूंगरगढ़ के रहने वाले हड़मान पुत्र मघाराम जाट ने जीवन रक्षा हॉस्पीटल के 3-4 स्टॉफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना दुर्गा कॉलोनी की है। प्रार्थी ने बताया कि अस्पताल के स्टॉफ ने उसके भाई को परेशान किया और आत्महत्या के प्रेरित किया। जिसके चलते उसके भाई ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीवन रक्षा हॉस्पीटल पर एक ऑपरेशन को लेकर कुछ समय पूर्व सवाल उठे थे।