


बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा नागौर रोड पर स्थित चरकड़ा गांव के पास अंडरब्रिज के समीप हुआ। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मघाराम मेघवाल (38) निवासी चरकड़ा गांव के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नोखा अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भाई द्वारा थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। फिलहाल घटना के कारणों की जांच जारी है।