


बीकानेर। एसपी मेडिकल कॉलेज की इमारत का एक हिस्सा अचानक ढह गया। गिरा हुआ हिस्सा वीसी (कुलपति) का कार्यालय और बैंक का भाग बताया जा रहा है। हादसे के वक्त कई कर्मचारी अंदर मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से इमारत कमजोर हो गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। मौके पर तुरंत पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है और हालात पर काबू पाया गया है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने पुष्टि की है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।