


बीकानेर। राजेन्द्रकुमार पुत्र स्व. चंदनमल चौपड़ा निवासी चांडकभवन के पीछे, जोरावरपुरा नोखा, का नेत्रदान उनकी पत्नी कांतादेवी एवं पुत्र प्रमोदकुमार चौपड़ा, मामाजी गणेशमल ललवाणी एवं अन्य पारिवारिकजनों की सहमति एवं तेरापंथ युवक परिषद , नोखा की प्रेरणा से रात्रिकाल में देहावसान होने के बावजूद करवा कर चौपड़ा परिवार ने मानव सेवा एवं तेरापंथ युवक परिषद नोखा में जागरूकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। नेत्रदान बीकानेर स्थित आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान बैंक को किया गया । जिसमे सोसाइटी के नेत्र नर्सिंग स्टाफ असिस्टेंट मैनेजर तरुण यादव ने अपनी सेवाएं दी। नोखा तेयुप के सहयोग से वर्ष 2023 में अभी तक नोखा से 6 नेत्रदान करवाये जा चुके है। नेत्रदान में नेत्रदान प्रभारी हुलास कोचर, निर्मल चौपड़ा, संदीप चोरड़िया, प्रदीप ललवानी का विशेष सहयोग रहा। तेयुप मंत्री अरिहन्त सुखलेचा ने नेत्रदान के लिए चौपड़ा परिवार को साधुवाद दिया। नेत्रदान के साक्षी में चौपड़ा पारिवारिकजन हनुमानमल, दिलीपकुमार, उत्तमकुमार, गौतमकुमार, सुनील लूणिया, कमल लूणिया, सुमित सुराणा, तेयुप के सदस्य राकेश ललवाणी, आदि नोखा के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।