


बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में देर रात को पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है। दरअसल, वाक्या राजासर भाटियान गांव के राधे-माधव पेट्रोल पम्प का है। जहां 01 जून की देर रात को सेल्समैन इसी गांव निवासी पूनमराम मेघवाल पुत्र मुखराम के साथ मारपीट हुई है। सेल्स मैन ने इसी गांव के सीताराम पुत्र सुरजाराम सुवा, मनीष पुत्र रामप्रताप कस्वां तथा सुनील पुत्र शंकरलाल कूकणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि तीनों ने शराब पी रखी थी। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा जातिसूचक गालियां निकाली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।