




बीकानेर। इस बार ऐसा प्रतीत होने लगा है कि बीकानेर में विधानसभा चुनाव बेहद रोमांचक होने वाला है। भाजपा व कांग्रेस के बाद अब आरएलपी ने भी 8 उम्मीदवारो के नामो का ऐलान कर दिया है। जिनमें बीकानेर के शहर की दोनों सीटो के साथ साथ खाजूवाला और लूनकरणसर से भी उम्मीदवार उतारा है। बीकानेर पूर्व से कांग्रेस से टिकट माँगने वाले पार्षद मनोज बिश्नोई और पश्चिम से अब्दुल मजीद खोखर को टिकट दिया है। वही खाजूवाला से जयप्रकाश, लूनकरणसर से शिवदान को टिकट दिया है।