लालगढ़ स्टेशन से 5 माह की बच्ची अगवा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Spread the love

बीकानेर। शहर में बच्चा चोरी गैंग के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। ताजा मामला लालगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर से सामने आया है, जहां एक टैक्सी में सवार महिला और पुरुष ने 5 माह की मासूम बच्ची को अगवा कर लिया।घटना 30 अप्रैल की शाम की है। बज्जू निवासी सुरेश अपनी पत्नी सुनीता के साथ कचरा बीनने गया था, जबकि उनका परिवार प्लेटफॉर्म नंबर तीन के पास डेरा डाले हुए था। इसी दौरान वहां एक टैक्सी आकर रुकी, जिसमें सवार महिला और पुरुष ने मौके का फायदा उठाकर उनकी 5 माह की बेटी अंजली को उठा लिया। उस समय अंजली की दोनों बड़ी बहनें पास ही सो रही थीं।जब सुरेश और सुनीता रात करीब 9.30 बजे लौटे, तो अंजली लापता मिली। काफी तलाश के बाद भी बच्ची का पता नहीं चलने पर उन्होंने रेलवे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी हरकत में आई और बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई।पुलिस के अनुसार, संदिग्ध महिला-पुरुष बच्ची को लेकर पहले श्रीगंगानगर चौराहा पहुंचे और फिर वहां से फलोदी की बस पकड़ ली। जीआरपी की टीम अब फलोदी में उनकी तलाश में जुटी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.