


बीकानेर। युवती द्वारा गुरूवार सुबह फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के जिन्ना रोड़ की है। जहां पर हुसैनी मस्जिद के पास रहने वाली युवती ने घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खादिम खिदमतगार सोसायटी और असहाय सेवा संस्था की मदद से पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।