


बीकानेर। इसे बेवकूफी कहे या फिर दिलेरी। बीकानेर आगार की एक रोडवेज के बस के चालक ने यात्रियों से भरी बस को चार-पांच फीट पानी से भरे अण्डर ब्रिज में उतार दी। उसके बाद बस टस से मस नहीं हुई। जिससे यात्रियों की जान अटक गई। यह मामला लूणकरनसर क्षेत्र का है। जहां अमरपुरा से बीकानेर आ रही रोडवेज बस पानी से भरे अण्डर ब्रिज में फंस गई। बाद में एसडीएम को फोन कर मौके पर क्रेन भेजी गई। उसके बाद क्रेन से बस को बाहर निकालने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।