माउण्टेन बाइक साइक्लिंग प्रतियोगिता का बाड़मेर ने जीता खिताब

Spread the love

बीकानेर। 21 वीं राजस्थान स्टेट माउण्टेन बाइक साइक्लिंग प्रतियोगिता का खिताब बाड़मेर की टीम के नाम रहा। वहीं सभी वर्गों में बीकानेर रनरअप रही। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के बैनर तले लड़के व लड़कियों के लिये अंडर- 14,अंडर-16,अंडर-18 व सीनियर वर्ग में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में ऑलओवर बाड़मेर ने 24 अंक हासिल कर खिताब पर कब्जा किया। वहीं बीकानेर ने 21 अंक अर्जित किये। एसोसिएशन के सचिव ओ पी विश्वकर्मा व आयोजन सचिव मोहित बैद ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 जिलों के 150 साइक्लिस्ट भागीदारी निभाई। विजेताओं-उपविजेताओं को मेहाई मिनरल्स प्रा लि के डायरेक्टर प्रदीप सिंह सोढ़ा ने पुरस्कृत किया। इस दौरान जी एस खत्री,दाउलाल प्रजापत,पूनमचंद नायक ,सुखदेव गहलोत,सुरेन्द्र सिंह कूकणा,फूसे खां,महफूज अली,तनसिंह,रमेश सुथार आदि सीनियर साइक्लिस्ट उपस्थित रहे। सचिव ओ पी विश्वकर्मा ने सभी का आभार जताते हुए बताया कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में राजस्थान क ा प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्टेट रोड साइक्लिंग चैम्पियनशिप आज
29 वीं राजस्थान स्टेट रोड साइक्लिंग चैम्पियनशिप का आयोजन दस नवम्बर को बीकानेर में आयोजित होगी। जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष व आयोजन सचिव मोहित बैद ने बताया कि कावनी चौराहे पर होने वाली इस प्रतियोगिता में बीस जिलों की दो सौ से ज्यादा साइक्लिस्टि भाग लेंगे। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव ओ पी विश्वकर्मा ने बताया कि लड़के व लड़कियों के लिये अंडर-14,अंडर-16,अंडर-18 व सीनियर वर्ग में टाइम ट्रायल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों जीत के लिये अपना जज्बा दिखाएंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.