


बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र स्थित जयपुर बाईपास के पास एक कार व कैंपर की टक्कर हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार जयपुर बाईपास के पास बीकानेर की ओर आ रही कार व श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रही कैंपर की टक्कर हो गई। हादसे में व्यास कॉलोनी निवासी उत्कृष चतुर्वेदी की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी वीरा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों गाडिय़ों के चालकों को भी मामूली चोटें आई है। वहीं, शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।