


बीकानेर। शहर की लौहार कॉलोनी में पिछले कई वर्षों से अटका सड़क निर्माण कार्य अब फिर से शुरू हो चुका है। इसको लेकर नागौर लाहौर समाज के लोगों ने शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का आभार जताया है। शहर जिला कांग्रेस सचिव अब्दुल रहमान लोदरा ने बताया कि पिछले लम्बे समय से इस क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य अटका हुआ था जिससे क्षेत्रवासियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता था। सड़क पर बरसाती पानी के कारण जगह-जगह गड्ढे बन चुके थे जिससे आए दिन हादसे की संभावना बनी रहती थी। ऐसे में कांग्रेस सरकार के मंत्री के प्रयासों से इस क्षेत्र में फिर से निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस मौके पर हाजी मोहम्मद यूनुस, हाजी मोहम्मद रफीक नेता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अकबर खादी, अकरम,जाकिर हुसैन मोहम्मद सईद मोहम्मद कुर्बान मोहम्मद इरफान, कुर्बान मोहम्मद, इब्राहिम मोहम्मद, अरशद, लाल खा पाली, मजीद पाली, मोहम्मद आरिफ पाली, सबीर खाती, कमरुद्दीन नूरानी, उस्मान, इमरान, इंजीनियर उद्दीन लौहार, यासीन इंदौरी, हाजी इदरीस मोहम्मद, फारूक, कबीर अहमद, मोहसिन, हारून पाली आदि कई गणमान्य उपस्थित रहे।