ओवरब्रिज के कार्य में नजरअंदाजी बनी क्षेत्रवासियों के लिए रोडा, क्षेत्रवासियों ने रूकवाया कामकाज, देखे वीडियो

Roads for the residents, ignored in the work of the overbridge, the residents stopped the work, watched the videos
Spread the love

बीकानेर। रामपुरा बस्ती स्थित आरसीपी रेलवे फाटक के पर चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर बरती जा रही लापरवाही को क्षेत्रवासियों में भारी रोष है। इसके चलते क्षेत्रवासियों ने ओवरब्रिज का कामकाज रूकवा दिया। इस पर मौके पर पहुंचे ठेकेदार को शीघ्र ही अनावश्यक रूप से खुले पड़े गड्ढों को भरने के लिए हिदायत दी गई। इस दौरान समाज सेवी विक्रम सिंह पंवार व हसन डिडवाना ने बताया कि ओवर ब्रिज के कामकाज के चलते कई जगह अनावश्यक रूप से गड्ढे बने हुए जिन्हें भरा नहीं गया। जिसके चलते आये राहगीरों के चोटिल होने की घटनाएं घटित हो रही है। पिछले दो दिन पूर्व ही एक व्यक्ति के इन गड्ढों में गिरने से काफी चोटें आई। वहीं इस मार्ग से गुजरते समय धुल के गुब्बार बनने से हर समय हादसे की आंशका बनी रहती है। इस पर ठेकेदार ने लिखित में उचित रूप से कामकाज का आश्वासन दिया। इस पर सहमति बनने पर कार्य पुन: शुरू करवाया गया। इस दौरान विक्रम सिंह पंवार, हसन डीडवाना, देवेंद्र सिंह सिसोदिया, विष्णु विश्नोई, प्रेम सिंह, हरीश विश्नोई व मनोज मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply