


बीकानेर। बीकानेर जिले में फिर काफी समय से लूट, चोरी, डकैती व अन्य वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दिनदहाड़े अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे है। अभी कुछ देर पूर्व बीकानेर जिले की अनाज मंडी में एक व्यापारी के साथ कुछ बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए है। जिससे मंडी में हड़कम्प सा मच गया है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार अभी दोपहर करीब 12 बजे के आसपास गंगानगर रोड स्थित नई अनाज मंडी में यूपी के कानपुर देहात से आये एक व्यापारी राजकुमार को चार युवकों ने रोककर कहा कि आपने कमर पर क्या बांध रखा है कंही आपने हथियार तो नहीं छुपाकर रखे है। आपकी तलाशी लेनी है। ऐसा बोलकर चारों ने तलाशी के बहाने व्यापारी के कमर में बंधी रुपयों की पोटली को छीन ली और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मंडी में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस जाब्ता पहुंच गया। वंही भाजपा नेता मोहन सुराणा व मंडी के व्यापारियों व सहित किसानों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पीडि़त व्यापारी राजकुमार ने बताया कि वह यूपी से बीकानेर की अनाज मंडी में जैन एजेंसीज में मूंगफली खरीदने आया था जिसके लिए वह करीब 2.25 लाख लेकर आया लेकिन बदमाश लुटेरे उसके सारे रुपए छीन कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने जिले भर में लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी करवा दी है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है।