






बीकानेर। जिला पुलिस की सख्ताई के बाजवूद भी अब ऐसा लगने लगा है कि अपराधियों में पुलिस का भय ही खत्म हो गया। पिछले एक माह भीड़-भाड़ भरे इलाके से दिन-दहाड़ेे युवकों द्वारा दो लूट की घटनाओं का अंजाम दिया है। ऐसा ही मामला आज फिर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में देखने आया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीनकर युवक बाइक पर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली थानाधिकारी नवनीत धारीवाल पहुंचे और जांच में जुट गए है। जानकारी के अनुसार साधासर निवासी राजू सोनी नाम का व्यापारी कुछ सामान खरीदने के लिए सिटी कोतवाली के पीछे स्थित बाजार में था। बताया जा रहा है कि उसके पास बैग था जिसमें कुछ सोना और करीब एक लाख रुपए थे। वह खरीददारी करने के लिए सड़क पर पैदल जा रहा था, इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उसके पास से बैग छीन लिया और मौके पर से फरार हो गए। उसने शोर मचाया लेकिन लुटेरे युवक वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग छूटे। इसी बीच किसी ने सिटी कोतवाली में सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल नवनीत धारीवाल ने वारदात स्थल का मुआयना किया और लोगों से पूछताछ की। वहां बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो युवकों की तस्वीर भी सामने आई है। इस पर पुलिस जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि इसी थाना क्षेत्र में एक युवक ने वहां स्थित एक ज्वैलरी शोरूम के शीशे तोड़ कर चोरी करने की कोशिश की थी। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस युवक को अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।