


बीकानेर। कोरोनाकाल में आपराधिक प्रवृति के लोगों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके है कि सबसे व्यस्तम क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। पब्लिक पार्क स्थित सरकारी बिल्डिंग के निर्माण को लेकर चल रहे कामकाज की साईड से दिनदहाड़े चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। हालांकि मौके पर सरकारी कर्मचारी के पहुंचने पर चोरी की वारदात में असफल चोर पिकअप गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार पब्लिक पार्क शनिमंदिर के पास एक सरकारी बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें आज सुबह कुछ चोर पिकअप गाड़ी व बाईक पर सवार हो आए और साईट पर पड़े सामान को पिकअप में भरने लगे। इसी दौरान एक सरकारी कर्मचारी के मौके पर पहुंचते ही हड़बड़ाहट में दोनों चोर मौकास्थल पर पिकअप गाड़ी छोड़ बाइक पर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची और पिकअप को कब्जे में लेकर थाने ले गई।