


बीकानेर। बीती रात शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में सोने के व्यापारी के साथ लूट की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि बाबूलाल ओवरब्रिज के पास व्यापारी को कुछ बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट लिया। इसकी सूचना मिलने पर घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर घटना की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि ज्वैलर्स के पास करीब एक करोड़ रूपये का ज्वैलरी का सामान था। घटना के बाद रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देश पर नाकाबंदी कर स्वर्ण व्यवसाई के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।