


बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जेएनवीसी थाना इलाके में रहने वाली पूजा कंवर शेखावत पत्नी देवेन्द्र सिंह निवासी सुभाष पेट्रोल पम्प के सामने ने रिपोर्ट दर्ज कटवाई उसने बताया कि में 21 नवम्बर को दोपहर को डिस्पेंसरी से घट राजनगर पहुंची मेने घर के आगे जाकर अपनी स्कूटी खड़ी कर गेट खोलने लगी तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार युवक आया और स्कूटी पर बैग उठाकर फरार हो गया। बाद इधर उधर काफी उसको खोजा लेकिन कही नहीं मिला। जब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे तो उसका चेहरा तो साफ आ रहा है लेकिन मोटरसाइकिल के नंबर और नहीं आ रहे है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर ओमप्रकाश सउनि को दी गई है।