बीकानेर में पेट्रोल पम्प पर लूट, सेल्समैन को रस्सी से बांधकर लूटकर ले गए नगदी व ऑयल

Robbery on petrol pump in Bikaner, salesmen tied with rope and looted cash and oil
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिले में शुक्रवार की अलसुबह से पहले ही शातिर लुटेरों ने एक पेट्रोल पम्प को निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पूगल थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पम्प पर सुबह 4 बजे कुछ लोग कार में पेट्रोल भरवाने पहुंचे और पेट्रोल भरने के बाद सेल्समैन से मारपीट कर उससे 35 हजार रुपए व ऑयल से भरा एक डिब्बा लूट कर ले गए। जानकारी के अनुसार पूगल थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प पर सुबह चार बजे एक कार में कुछ लोग पेट्रोल भरवाने आए और सेल्समैन से टंकी फुल करने व भुगतान ऑनलाइन करने का कहा। इस पर सेल्समैन स्वेप मशीन लेने के लिए मुड़ा इतने में ही कार में सवार कुछ लोगों द्वारा उस पर हमला बोल दिया। उसके साथ मारपीट कर उसे रस्सी से बांध दिया और उससे 35 हजार रुपए व पम्प से एक ऑयल का डब्बा लूट कर ले गए। बड़ी मशक्कत कर सेल्समैन ने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया। मौके पर थानाधिकारी महेश सिला सहित मय जाप्ता पहुंचा और क्षेत्र में नाकाबंदी करवा दी गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply