व्यापारी के साथ लूट, नगदी सहित कार लेकर फरार बदमाश

Robbery with businessman, miscreant absconds with car along with cash
Spread the love

बीकानेर। हाईवे पर अज्ञात जनों ने कार को रूकवाया, व्यापारी को कार से नीचे उताकर नगदी सहित कार को लेकर बदमाश फरार हो गए। यह मामला सोमवार देर रात बीछवाल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार नीरज बंसल खाजूवाला से बीकानेर आ रहे थे तभी पूगल से निकले ओर शोभासर पुलिया के पास सडक़ पर तीन अज्ञात लोगों ने कार को रोका जब ड्राईवर ने कार को रोकी तो तीनों युवकों ने नीरज बंसल को कार से उतारा ओर ड्राईवर सहित ही कार को ले गये। बताया जा रहा है कि बंसल के कारण ड्राईवर आज अवकाश पर था इसलिए आज नया ड्राईवर को भेजा था जो बंसल को बीस लाख रुपये सहित खाजूवाला से लेकर आ रहा था तभी रास्ते में तीन लोग व ड्राईवर ने मिलकर लूटेरों ने कार व नगदी लूट कर भाग गये है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने पूरे जिले में एक श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है। पुलिस लुटेरों की खोजबीन में ताकत झोंक दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.