


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र केऊ के लेबर रुम में अचानक पट्टीया गिर गई। एकबारगी पूरे अस्पताल मेंहडक़ंप मच गया। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पूरी तरह से जर्जर हो रखा है। बारिश के कारण पूरे अस्पताल में सिलापन हो गया और धूप निकलते ही लेबर रुप की पट्टीया गिर गई। यह तो गनीमत रही कि लेबर में उस समय कोई मरीज व डॉक्टर नहीं था। सभी डॉक्टर पास के कमरे होने से बचाव हो गया अन्यथा आज बड़ा हादसा हो जाता। ये घटना श्रीडूंगरगढ़ के केऊ गांव की थी। प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने से बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।