


बीकानेर। रोटरी क्लब सुप्रीम की ओर से भीनासर बीकानेर स्थित मुरली मनोहर गौशाला में गायों की सेवा व सामाजिक सरोकार से सम्बन्धित कार्य के अन्तर्गत गायों हेतु चारा और गुड़ आदि हेतु सहयोग राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही वहां पर गायों की सेवा कार्य में लगे हुए महिला एवं पुरुषों के लिए कुछ कपड़े वितरित किये गए। इस कार्य हेतु गौशाला के पदाधिकारियों द्वारा गौशाला का अवलोकन करवाया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब बीकानेर के राजेन्द्र बालेचा एवं बी. के. गुप्ता उपस्थित थे साथ ही रोटरी क्लब बीकानेर सुप्रीम के अध्यक्ष पृथ्वीराज रतनू एवं उज्ज्वल बच्छावत भी उपस्थित रहे।