


बीकानेर। चलती बस से यात्री के बैग से 50 हजार रुपए नगदी व आवश्यक कागजात चोरी हो गए। इस आशय का मामला नयाशहर थाने में दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक वेदपाल यादव ने बताया कि सवस्ती गेट जोधपुर क्षेत्र निवासी गोमती देवी पत्नी गणपत लाल खण्डेलवाल ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह और उसकी पुत्री श्रीकोलायत गए हुए थे। कल श्रीकोलायत से बीकानेर आने के लिए बस में बैठे थे। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति उसके बैग में लिफाफे में रखे 50 हजार रुपए नगदी, बैंक डायरी, एटीम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ममाला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।