श्रीराम अस्पताल के बाहर से नर्सिंगकर्मी की बाइक चोरी, देखे वीडियो

Nursing
Spread the love

बीकानेर। शहर में बाइक चोरों के हौंसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि वह भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी वारदातों को अंजाम देने से नहीं परहेज कर रहे है। लगातार हो रही इन वारदातों पर लगाम कसने के लिए पुलिस निरन्तर प्रयासरत है लेकिन इसके सफल परिणाम नहीं नजर आ रहे है। किसी कामकाज को लेकर कार्यालय, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों पर बाइक खड़ी करना खतरे से खाली नहीं है। बाइक चोरों की गैंग अस्पतालों व सार्वजनिक स्थलों पर लगातार नजरे गढ़ाई हुई रहती है। जैसे ही बाइक खड़ी करने के बाद शातिर चोर वारादातों को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते है। ऐसा ही एक ताजा सामने आया है जिसमें एक नर्सिंगकर्मी मोहित सोनगरा जो शहर की श्रीराम अस्पताल में कार्यरत है। पीडि़त मोहित ने बताया कि वह सोमवार शाम को ड्यूटी पर आए, बाइक खड़ी कर अंदर कामकाज में लग गए। बाहर आने पर बाइक नहीं मिली। इस पर युवक ने पुलिस को इतला भी की। अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोरी की पूरा घटनाक्रम कैद हो चुका है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से बाइक चोर की तलाश में जुट चुकी है। यह वारदात लगभग शाम 7.30 बजे की है। इस बाइक की सूचना मिलने पर तुरंत मोबाईल नं. 6378732239 पर कॉल करें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.