मोहता चौक में मचा बवाल,आरएसी तैनात

Spread the love

बीकानेर। पुलिस की खास मशक्कत के बाद भी शहरी क्षेत्र में दीपावली पर एक परम्परा के नाम पर खेले जाने वाले जुए पर पुलिस अकुंश नहीं लगा पाई। जिसका नतीजा रहा कि शहर के अनेक इलाकों में दीपावली की देर रात से लेकर आज दोपहर तक जमकर जुएबाजी हुई। इस जुएबाजी में मोहता चौक में दो गुटों में आपसी मतभेद होने पर बवाल मच गया और नौबत मारपीट तक आ गई। सजग मोहल्लेवासी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नजाकत को देखते हुए आरएसी बुला ली। बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर दो गुटों में आपसी खींचतान हो गई और मामला गर्मा गया। नौबत मारपीट तक आ पहुंची। जिस पर तंग मोहल्ल्लेवासियों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर कोतवाली एसएसचओ नवनीत सिंह मय जाब्ता पहुंचे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply