






बीकानेर। वर्तमान में देश को न केवल डॉक्टर, नर्स, पुलिस की आवश्यकता है बल्कि सफाई कर्मचारी का भी उतना ही बड़ा महत्व है। यह कहना था इनर व्हील क्लब की सचिव अर्चना गुप्ता का। इनर व्हील क्लब की ओर से लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर के विभिन्न स्थानों, स्कूलों में सेनिटाइजर, मास्क राशन व अन्य आवश्यक सामान वितरित का कार्य किया गया। इस दौरान डॉक्टर सविता सिंगल एवं रोटरी क्लब के गवर्नर सुनील गुप्ता एवं क्लब मेंबर अनु, अरुणा, अनंत कुंवर आदि मौजूद रहे। स्वच्छता प्रहरी संस्थान के अध्यक्ष मोहर सिंह यादव व उनकी पत्नी कमलेश यादव ने इस सहनीय कार्य के लिये सभी का धन्यवाद किया।