


बीकानेर। बाल श्रम करने के आरोप में कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला बीकानेर के अग्रवाल नमकीन भण्डार के सुशील कुमार अग्रवाल के खिलाफ दर्ज किया गया है। जिसमें बच्चों से सवेरे सात बजे से शाम सात बजे तक झूठे बर्तन धुलवाने का आरोप लगाया गया है। यही नहीं इस स्थान पर काम करने वालों की उपस्थिति पंजिका तक नहीं मिली। मानव तस्करी रोधक प्रकोष्ठ के पुलिस निरीक्षक की फर्द रिपोर्ट के आधार पर भण्डार संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।