


बीकानेर। संकल्प सेवा संस्थान सैन समाज बीकानेर की ओर से सैन समाज को विशेष पैकेज देने की मांग को लेकर जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। संस्थान के अध्यक्ष अशोक सैन ने बताया कि सैन समाज के गरीब लोगों द्वारा बाल काटने की दुकाने चलाकर अपना जीवन यापन किया जा रहा है। जिनमें कई लोगों की दुकाने किराए पर है। ऐसे हालातों दुकाने बंद होने के बाद भी किराये का भुगतान करना पड़ रहा है। अशोक सैन ने बताया कि लम्बे समय से चल रहे लॉकडाउन के दौरान सभी वर्गों के लोगों को सहायता दी जा रही है वहीं इसके अलावा कुछ व्यवसाय एवं दुकाने भी खुल चुकी है। इसके उपरांत बाल काटने की दुकानें एवं पार्लर को खोलने के आदेश अभी तक नहीं आए है और ना ही सैन समाज के लोगों के लिए कोई विशेष राहत प्र्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि समाज के लोगों की आर्थिक स्थिति पर काफी कमजोर होती जा रही है। ऐसी परिस्थितियों में सैन को विशेष रूप से पैकेज देने एवं दुकानों का किराया माफ करवाने की मांग की है।